सिलीगुड़ी, 17 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के आतंक को लेकर लोग मुर्गी का मांस खाना छोड़ रहे है। सिलीगुड़ी में 50 रूपये किलो दर से मुर्गीयों के मांस बेचे जा रहे है। तो कही इससे भी कम दामों में इन मांसो की ब्रिकी हो रहे है। इसके बावजूद भी ग्राहकों के तादाद न के बराबर है।इसके चलते व्यवसायियों काफी चिंतित है।
सिलीगुड़ी के विधान मार्केट के मुर्गी हाट के व्यवसायी ग्राहकों के राह ताक रहे है। कई दुकानों के सामने जागरूकतामूलक पोस्टर भी लगाये गये है। लोगों को जागरूक करने के लिये पोस्टर में लिखा हुआ है कि मुर्गियों के मांस खाने से कोरोना नहीं फैलती। अफवाह में ध्यान न दे। व्यवसायियों ने कहा मुर्गी मांस को खाने को लेकर अफहवा फैलाया जा रहा है। इसके चलते व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।