फूलबाड़ी, 13 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी-बांग्लादेश सीमा बंद कर दिया गया है। रोजना भारत-बांग्लादेश सीमा से काफी लोग काम के लिये यहां से यातायात करते है।
दिल्ली के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के निर्देशानुसार आज से आगामी 15 अप्रैल तक भारत-बांग्लादेश सीमा को बंद कर दिया गया है। अगली परिस्थिति को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा को खोलने के बारे में चिंता किया जायेगा।
निर्देशिका के मुताबित बांग्लादेश से कोई भी यात्री या पर्यटक भारन में नहीं आ सकते है। वाणिज्यिक क्षेत्र में भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। राजंगज ब्लाॅक के सीएचओ पायल राय ने कहा कि भारतीय पासपोस्ट द्वारा जो लोग भारत में प्रेवश करेंगे उन लोगों को स्क्रीनिंग किया जायेगा।