कोरोना वायरस को देखते हुए पर्यटकों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी

सिलीगुड़ी, 6 फरवरी (नि.सं.)। सिक्किम को भारतीय पर्यटकों के लिये बंद नहीं किया गया है। भारतीय पर्यटक निश्चित होकर घूम सकते है। इसकी जानकारी टूर ऑपरेटरों ने दी। फिलहाल, कोरोना वायरस के लिये सिक्किम व भूटान में विदेशी पयर्टकों का प्रवेश निषेध किया गया है।


आज कुछ विदशी पर्यटक सिक्किम जाने के लिये सिलीगुड़ी के एसएनटी बसस्टैंट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गयी। आज हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क की ओर से एक पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी गयी कि भारतीय पर्यटकों को डरने की कोई जरुरत नहीं है।

उनके लिये पहाड़ खुला हुआ है। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिये (9434019880/ 9733533000/ 9434467236/ 7384049777)हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उनलोगों ने कहा कि पर्यटकों की मदद के लिये वे लोग हर संभव सहायता करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişcasibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom giriş