सिलीगुड़ी, 7 मार्च नि.सं. पूरे देश में कोरोना वायरस का आतंक देखा जा रहा है। सिक्किम व भूटान ने विदेशी नागरिकों का प्रवेश निषेध कर दिया है। काफी लोगों को एक साथ इकट्ठे होने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है।
वहीं, चिकित्सकों ने भी लोगों को भीड़-भाड़ इलाकों से बचने की सलाह दी है। कोरोना वायरस को देखते हुए सिलीगुड़ी के दागापुर के बसुंधरा मेें इस बार उत्सव को रद्द कर दिया। बसुंधरा बसंत उत्सव उत्तरबंग का ही सबसे प्रचलित बसंत उत्सव में से एक है।यहां होली के समय हजारों लोग एकत्रित होते है।
इस साल भी तैयारियां की गयी थी। लेकिन अब इस उत्सव को रोक दिया गया। आयोजक सुजित राहा ने कहा कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों की भीड़ को कम करने साथ ही लोगों को जागरूक के उद्देश्य से इस बार बसंत उत्सव को रोक दिया गया है।