कोरोना वायरस को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी 1 फरवरी (नि.सं.)। कोरोना वायरस के मद्देनजर खोरीबाड़ी प्रखंड कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, थाना पुलिस, एसएसबी व अन्य विभागों की ओर से संयुक्त रूप से भारत नेपाल सीमा से सटे विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


डांगुजोत में आयोजित कार्यक्रम में खोरीबाड़ी बीडीओ योगेश चंद्र मंडल, पंचायत समिति अध्यक्ष बादल चंद्र सरकार, सीएओएमएच डाॅ टी प्रामाणिक, खोरीबाड़ी हॉस्पिटल बीएमओसीएच डाॅ पी मिंज, पंचायत सदस्य रामाशीष महतो सहित अन्य गणमान्य लोग व स्थानीय मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को कोरोना वायरस के संदर्भ में बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis YeniBets10 Giriş