सिलीगुड़ी, 6 मार्च (नि.सं.)। नोवेल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल है।भारत के कई राज्य में कोरना वायरस से ग्रसित लोगों की खबर भी सामने आई है।कोरना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सिक्किम ने विदेशी पर्यटकों के सिक्किम प्रवेश पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।वहीं, भूटान में भी नोवेल कोराना से ग्रसित लोगों की खबर मिली है।
भूटान ने भी 2 सप्ताह के लिए विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई है।दूसरी तरफ 2 जर्मनी के लोग कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे।लेकिन परिक्षण करने के बाद पता चला की उक्त दोनों जर्मनी नागरिक कोरोना वायरस के शिकार नहीं है।
शुक्रवार सुबह से ही सिलीगुड़ी एसएनटी बस स्टैंड में भारी संख्या में बांग्लादेशी, भूटान के पर्यटक आये थे। लेकिन किसी को भी सिक्किम जाने के लिए अनुमति पत्र नहीं मिला। इसलिए बहुत से पर्यटक सिक्किम न जाकर दार्जिलिंग के लिए निकल गये। आज एसएनटी बस स्टैंड पर पर्यटक के साथ स्थानीय लोगों को मुंह पर मास्क लगाये हुए देखा गया।