सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार झूठी खबर व अफवाह फैल रही है। जिसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पुलिस प्रशासन को सोशल मीडिया पर काफी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।
इसी के तहत सिलीगुड़ी साइबर क्राइम विभाग ने सोशल मीडिया पर कम्युनल प्रोवोकेटिव पोस्ट करने के आरोप में माटीगाड़ा इलाके से बीते रात एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम मुन्ना तिवारी है।
साइबर क्राइम विभाग ने आरोपी को सोशल मीडिया पर कम्युनल प्रोवोकेटिव पोस्ट करने के आरोप में कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। साइबर क्राइम पूरे मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही है।