सिलीगुड़ी, 6 मार्च(नि.सं)। दार्जिलिंग जिला शासक दीपा प्रिया पी ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आज सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में एक बैठक की। वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर जो लोगों के मन में डर का माहौल है उसे कम करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया है।
इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता व इसकी रोकथाम के लिए चर्चा की गयी। साथ ही, इस वायरस से निपटने के लिए अस्पताल में किस तरह की समस्या है व उसकी समाधान कैसे किया जाये इस पर भी चर्चा की गयी।
बैठक के बाद दीपा प्रिया पी पत्रकारों को बताया कि फिलहाल दार्जिलिंग जिला में कोरोना को लेकर कोई खबर नहीं है। लेकिन, लोगों में डर का माहौल है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की है।
आगे उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन लोगों को कुछ निर्देश दिए गये है। जिसमें बॉर्डर इलाकों में मुख्य रूप से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच करना, बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण करना शामिल है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज पहले से ही तैयार है। जो भी कमी है उन सब को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा दार्जिलिंग जिला में कुछ स्कूलों में भी कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए निर्देश दिए गये है। फिलहाल सिलीगुड़ी में इसकी कोई खबर नहीं है।