कोरोना वाइरस को लेकर फूलबाड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन

राजगंज, 17 मार्च(नि. सं.)। फूलबाड़ी -2 नंबर ग्राम पंचायत व राजगंज ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को फूलबाड़ी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओएच) शुभदीप सरकार ने कहा कि अफवाहों में ध्यान न दे न ही घबरायें केवल सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि N-95 मास्क ही पहने बल्कि साधारण मास्क भी पहना जा सकता है। हर घंटे हाथ धोने के साथ-साथ भीड़-भाड़ इलाके से दूर रहेे। उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस मुर्गी या पक्षियों से फैला है अभी तक यह प्रमाणित नहीं हुआ है।

वहीं, अगर आपको खांसी या बुखार है, तो स्वयं दवा न खरीदे डॉक्टर की सलाह ले।इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रमाणिक, ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय समेत आशा कर्मी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *