रायगंज, 16 मर्च(नि.सं)। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना वायरस संदिग्ध एक महिला को भर्ती करवाया गया है। महिला रायगंज ब्लॉक के महाराजा इलाके की निवासी बताई गयी है। महिला को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के आधार पर चिकात्सकों ने अपनी प्राथमिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल, अस्पताल के एक विभाग में महिला को रखा गया है। हालाकिं, राज्य सरकार के निर्देशानुसार रायगंज मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संधिग्द रोगियों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किये जाने के बावजूद वार्ड के बहार में ताला लगा दिया गया है। जिसके चलते महिला को सोमवार आइसोलेशन वार्ड में स्थानातरित नहीं किया जा सका है।
इस विषय पर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधिकारीयों के साथ टेलीफ़ोन के माध्यम से संपर्क न होने के कारण साथ ही उनकी तरफ से किसी भी तरह के निर्देश न मिलने के कारण महिला को अलग से रखा गया है। फ़िलहाल, महिला को ऑक्सीजन पर रखा गया गया है।
इस घटना से रायगंज मेडिकल के कर्मचारियों, चिकिस्तकों, रोगियों व उनके रिश्तेदारों में आतंक का माहौल बन गया है। वहीँ, अब तक इस विषय में मेडिकल कॉलेज व जिला स्वस्थ्य दफ्तर के अधिकारियों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।