सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन में सिलीगुड़ी के 47 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलवे स्कूल में एक गर्भवती महिला अपनी पूरी परिवार के साथ फंस चुकी है और इसी कोरोना वायरस की महामारी के दौर में स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त गर्भवती महिला ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है।
नवजात इस बच्ची का नाम परिवार वालों ने प्यार से कोरोना रखा है। कोरोना नाम रखने का कारण यह है कि इस महामारी के दौर में काफी समस्याओं का सामना करने के बाद गर्भवती महिला अंजली देवी ने गत 11 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दी थी, जिसका नाम अंजली देवी के ससुराल वालों ने प्यार से “कोरोना” रखा है। अंजली देवी वैसे मूल रूप से यूपी के देवरिया की रहने वाली है ,लेकिन उनके पति मोहन प्रसाद जड़ी बूटी बेचते हैं। लॉकडाउन में वह सिलीगुड़ी में फंस गई। अंजली देवी के पति मोहन प्रसाद ने बताया कि वह जड़ी बूटी का व्यवसाय करते हैं।
लॉकडाउन में वह अपने परिवार के साथ घर जाना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां पर फंस चुके हैं। वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर काफी चिंतित थे। पर भगवान की दया से और स्थानीय लोगो की सहायता से सब कुछ सही सलामत उनके घर में एक छोटी सी नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस समय को हमेशा याद रखने के लिए उन्होंने अपनी बच्ची का नाम “कोरोना” रखा है।