डुआर्स, 31 दिसंबर (नि.सं.)। डुआर्स में कोरोना के नये स्ट्रेन का आतंक देखा जा रहा हैै। हाल ही मेें कोलकाता में ब्रिटेन से लौटे एक युवक के शरीर में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।बताया गया है कि उक्त युवक के तीन सहयात्री काम के सिलसिले में लंदन में रहते है। लेकिन वे लोग हुगली के चुंचुरा निवासी है।
बुधवार को वे लेाग परिवार के और चार अन्य सदस्यों के साथ बक्सा बाघ प्रकल्प के राजाभातखावा में घूमने आये।इसके बाद वे लोग राजाभातखावा के वन विकास निगम के बंगले में रूके। वहीं, गुरुवार को इसकी जानकारी सामने आते ही जिला स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गये। एहतियात के तौर पर बंगले के परिसर को सील कर दिया गया है।फिलहाल,उक्त पर्यटकों के लार के नमूने संग्रह कर जांच के लिये भेजा गया है।