सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ एक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जबीर अली(35) है। वह देवीडांगा के मध्यपलास इलाके का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने कंचनजंघा स्टेडियम के स्विमिंग पूल के पास अभियान चलाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जब पकड़े गए आरोपी का तलाशी ली गई तो उसके पास से 270 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है। इसके बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।