सिलीगुड़ी,17अप्रैल (नि.सं.)। एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलते हुए करोड़ों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्कूटी को भी जब्त किया है। आरोपियों के नाम रहीम शेख, एमडी अमजद और अमर राउत है। इन तीन आरोपियों में रहीम शेख मालदा और बाकि के दो प्रधाननगर थाना अंतर्गत बागाजातिन कॉलोनी का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आज दोपहर उत्तर बंगाल विश्व विद्यालय के गेट नंबर 1 समीप लसका ब्रिज के पास एक स्कूटी को संदेह के आधार पर रोका। जिसमें रहीम शेख, एमडी अमजद और अमर राउथ सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी की डिक्की से 908 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करोड़ो रूपये आंकी गई है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रहीम शेख मालदा से बस के जरिए यह ब्राउन शुगर सिलीगुड़ी लेकर आया था। इसके बाद वो अपने दो दोस्त एमडी अमजद और अमर राउथ के साथ स्कूटी पर सवार होकर ब्राउन शुगर की डिलेवरी करने वाला था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। तीनों आरोपियों को आगामी कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की जांच कर रही है।