सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.) सिलीगुड़ी समेत राज्य के कई विद्यार्थी राजस्थान के कोटा मेें फंस गये है। रोजाना उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में उन्हें शहर में वापस लाने की मांग में सिलीगुड़ी के निवासी अनिरूद्ध बनर्जी व फंसे हुए विद्यार्थियों के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री के पास पत्र भेजने का फैसला लिया है।
आज सुबह अभिभावकों ने पर्यटन मंत्री गौतम देव को मुख्यमंत्री के पास भेजने वाले पत्र सौंपने गये। लेकिन मंत्री ने पत्र को उत्तरकन्या में जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जानकारी है। मुख्यमंत्री सचिवालय इस मामले को देख रही है।
बताया गया है कि सभी विद्यार्थी पढ़ाई के लिये कोटा में है। वहीं, कोरोना के कारण अचानक लाॅकडाउन की वजह से वे लोग घर नहीं आ पाये है। फिलहाल, खाद्य व इलाज के अभाव से जूझ रहे है। इस स्थिति में उनके परिवार वालों उन्हें घर वापस लाने के लिये काफी प्रयास कर रहे है।