सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अंततः वैक्सीन लेने आये लोगों ने क्षोभ प्रकट किया। आज सिलीगुड़ी के 5 नंबर वार्ड के नटुनपाड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब खालपाड़ा चौकी की पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। टीका लगवाने आये लोगोें ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन में खड़े होकर उन्होंने कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है,लेकिन अब उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों जाने के बाद भी कोवैक्सीन दूसरी खुराक नहीं मिल रही है। जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है।
टीकाकरण के लिए आये कुछ अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले जून महीने में नटुनपाड़ा के एक स्वास्थ्य केंद्र से कोवैक्सीन की पहली खुराक ली थी। इसके बाद 28 दिनों के बाद जब वे लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने स्वास्थ्य केंद्र गए तो उन्हें चंपासारी के एक अन्य स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिये कहा गया।
बाद में जब वे वहां गए तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने अभी तक कोई टीका नहीं लिया है। इसके बाद वे लोग उत्तेजित होकर आज सुबह से नतुनपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।