सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। राज्य में कोरोना महामारी के बीच कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। सरस्वती पूजा के पहले आज से राज्य में स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थान खुल गये हैं।
स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों में एक बार फिर खुशी का माहौल देखा जा रहा है। कोरोना के लिए लंबे समय स्कूल-कॉलेज बंद थे। हालांकि, नौवीं से बारहवीं कक्षा तक स्कूल खुला गया था, लेकिन जनवरी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य के शिक्षण संस्थान फिर से बंद कर दिए गए। एक माह बाद फिर से स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है।
छात्रों को कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहा है। आज स्कूल खुलने से छात्र के साथ-साथ उनके अभिभावक भी खुश हैं। बताया जा रहा है कि सात फरवरी से सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘पाड़ाय शिक्षालय” शुरू हो रहे हैं। इसलिए स्कूल की ओर से खुली जगह की तलाश की जा रही है।