कोविड केयर नेटवर्क ने लोगोें से दीवाली के मौके पर आतिशबाजी और पटाखों के उपयोग से बचने की अपील

सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)।सरकार के निर्देशों को मान कर इस बार दिवाली रोशनी का त्योहार हो। इस बार दीवाली के मौके पर आतिशबाजी और पटाखों के उपयोग से बचे।आज पत्रकार सम्मेलन में कोविड केयर नेटवर्क ने शहर के लोगों से ऐसी ही अपील की है।


डाॅक्टर कल्याण खान ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में प्रत्येक इलाका अस्पताल में तब्दील हो गया है और अस्पताल के सामने पटाखे जलाना प्रतिबंधित है।विशेषज्ञों का कहना है कि इससे फेफड़ों की समस्या हो सकती है, जिसके चलते इस समय गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।

कोविड केयर नेटवर्क और सिलीगुड़ी फाइट कोरोना ने शनिवार को बाघायतीन पार्क में कोविड से जंग जितने वालों लोगों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया है।इस दौरान सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य, तृणमूल नेता रंजन सरकार, पुलिस कमिशनर समेत समाज के विभिन्न स्तर के लोग उपस्थित रहेंगे।


वे लोग सभी कोविड से जंग जितने वालों लोगों से शनिवार को उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर आम जनता में जागरूकता का संदेश फैलाने की अपील कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति में रक्त का संकट भी देखा जा रहा है।

इसलिए 10 नवंबर को सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने शिविर में रक्तदान करने के लिए पुलिस और डॉक्टरों सहित सभी स्तर के लोगों से आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişbaywin girişmatadorbet giriş