सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। कई देशों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़े मामलों से चिंतित केंद्र सरकार ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी है। अस्पतालों में 'मॉक ड्रिल' करने का आदेश दिया गया है। इसी के मद्देनजर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है। उस आदेश के अनुसार कोविड ब्लॉक की स्थिति की जांच कर उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालय को ऑनलाइन माध्यम से भेजी जाएगी। आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कोविड ब्लॉकों का अस्पताल अधीक्षक संजय मल्लिक, अध्यक्ष इंद्रजीत साहा सहित जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरों ने जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट सहित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
वर्तमान में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कोविड ब्लॉक में कुल 241 कोविड बेड हैं। इनमें 95 बेड इमरजेंसी के लिए हैं। इसके अलावा 18 वेंटिलेटर हैं। अस्पताल के अधीक्षक संजय मल्लिक ने कहा कि कोरोना के लिए अस्पताल की सभी स्थितियों को जायजा लिया गया है। अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई है। सभी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को ऑनलाइन भेजी जाएगी। हालांकि सभी बेड एक साथ नहीं खोले जाएंगे।पहले 110 बेड तैयार किए जा रहे हैं। बाद में धीरे-धीरे बाकी बेड खोले जाएंगे।