सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। कोविड की वर्तमान स्थिति और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर आज सिलीगुड़ी के शंकर घोष ने एक पत्रकार सम्मेलन की है।
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा पर हमला करना शुरू किया है। जिसके चलते कई कार्यकर्ताओं को अपना जान गवाना पड़ा है। यह घटना निंदनीय है।
अगर इन्हें जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो भारतीय जनता पार्टी को भी वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोचना होगा। दूसरी ओर कोरोना परिस्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि प्रप्रशासन को और अधिक मजबूत कदम उठाने होंगे। कई लोग स्वाब जांच करने के बाद रिपोर्ट आने से पहले बाहर घूम रहे है।
कोरोना की पहली लहर में कोरोना पीड़ितों के घरों में सामग्रियां पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था। लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते हर कोई बिना किसी रुकावट के घर से बाहर निकल रहे है। साथ ही सेफ हाउस भी नहीं बनाया जा रहा है। इस लिये कोरोना के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी, डाबग्राम-फूलबाड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्रों के विजेता भाजपा उम्मीदवार आज शाम को एक बैठक करेंगे। इस चर्चा से यह तय किया जाएगा कि वे कोरोना स्थिति में लोगों के हित में कैसे काम करना शुरू करेंगे।