राजगंज, 9 जुलाई (नि.सं.)। देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के कारण कई प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। वहीं, कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत आमबाड़ी के चंदबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा।
राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी-फालाकाटा के चंदबाड़ी की रथयात्रा इस वर्ष 73 वां वर्ष पूरी होगी। रथ यात्रा में बस कुछ ही दिन रह गये है। फिलहाल रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गयी है। चंदबाड़ी के सदस्यों ने कहा कि पहले चंदबाड़ी की रथयात्रा पूरी आमबाड़ी की परिक्रमा करती थी।
वहीं, रथ को खींचने के लिए भारी भीड़ उमड़ती थी। लेकिन पिछले साल से कोरोना की स्थिति को देखते हुए रथ यात्रा नहीं निकाली जा रही है। हालांकि, सरकार के नियमानुसार इस साल भी रथयात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। लेकिन पूजा नियमों के तहत की जाएगी।