सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शताब्दी वर्ष में प्रवेश किया है। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दार्जिलिंग जिला परिषद ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकाली है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दार्जिलिंग जिला परिषद ने गुरुवार को हाथ में गुब्बारे और पार्टी के झंडे लेकर शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इस शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह रैली उसी का हिस्सा है। इस रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए।