सिलीगुड़ी, 4 जून(नि.सं)। शहर में पेयजल की भारी किल्लत है। इसके विरोध में सीपीआईएम सिलीगुड़ी दो नंबर एरिया कमेटी ने बुधवार को दो नंबर बोरो कार्यालय अभियान में शामिल हुए। इस दिन वामपंथी कार्यकर्ता और समर्थक आम लोगों के साथ रैली के माध्यम से “हमें पानी चाहिए, पानी दो” के नारे के साथ दो नंबर बोरो कार्यालय पहुंचे। माकपा ने आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी के लोग लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रशासन से बार-बार मांग करने के बावजूद इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। सिलीगुड़ी नगर निगम की विफलता के कारण आम लोगों को हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चार जुलाई को सिलीगुड़ी नगर निगम घेराव कार्यक्रम है। सीपीआईएम नेताओं ने कहा कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।