सिलीगुड़ी , 23 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 22 जनवरी को नगर निगम चुनाव हो सकते है। राज्य चुनाव आयोग के हलफनामे की घोषणा के बाद वाममोर्चा ने सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन की है। इस दौरान सीपीएम नेता जिबेश सरकार, समन पाठक समेत अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज से विभिन्न वार्डोंं में चुनाव प्रचार किया जायेगा। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
जीबेश सरकार ने कहा कि वे सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को हराना चाहते है। ऐसे में जो लोग तृणमूल और भाजपा के विपक्षी पार्टी हैं, वे चाहें तो अपनी पार्टी से चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सिलीगुड़ी में वोट लूटने की कोई कोशिश की गई तो इसका विरोध किया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव के दिन को लेकर एक हलफनामा जारी किया है। अब सिलीगुड़ी में प्रशासक बोर्ड के सभी तृणमूल नेताओं को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर, गौतम देव ने कहा कि ष्हम निश्चित रूप से जीतेंगे। भाजपा अब एक सड़ती हुई पार्टी है।