सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)। माटीगाड़ा के बलासन नदी में बालू का टीला ढ़हने से तीन किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर घायल हो गया था। घटना के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में मुकदमा दायर किया गया।
मामले में मृतक को 20 लाख रूपये और घायल को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया गया। हालांकि, घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। इसे लेकर सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य ने आवाज उठाई है। बताया गया है कि जिला सीपीएम ने पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग में 6 मई को जिलाशासक को चिट्ठी दी थी।
सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य ने सवाल किया कि कैसे अदालत के फैसले की अवमानना कर मुआवजा नहीं दिया गया है। जिसे लेकर आज एक पत्रकार सम्मेलन की गई। इस संबंध में अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि मृतकों और घायलके परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अन्याथा वह कानून का दरवाजा खटखटाएंगे।
