राजगंज, 14 जून (नि.सं.)। सीपीएम प्रत्याशी के नाम धमकी भरा लीफलेट पुरे इलाके में लगाए गए। हालाकिं धमकी को नजरअंदाज कर सीपीएम प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। राजगंज सन्यासिकाटा की घटना है। मालूम हो कि मंगलवार की रात राजगंज के सन्यासिकाटा ग्राम पंचायत की सीपीएम प्रत्याशी के पति को धमकी भरे पर्चे बांटे गए। सीपीएम ने इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है। सीपीएम का आरोप है कि बीती रात सन्यासिकाटा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 119 की सीपीएम प्रत्याशी फिरोजा बेगम के पति हलीम के नाम पर धमकी भरा पर्चा लगाया गया। जिसमें लिखा था कि, ‘हलीम बाबू, तुम तो सीधे-साधे हो, राजनीति में क्यों हो, हट जाओ। हम हर तरह से तुम्हारा साथ देते हैं, चुनाव में खड़े हुए तो नतीजा अच्छा नहीं आएगा।’ इस संबंध में फिरोजा बेगम ने कहा कि धमकी भरे पोस्टरों का क्या हुआ? वे डरे हुए हैं इसलिए पोस्टर लगाकर धमकी दे रहे है। हम डरने वाले नहीं हैं। सत्ता पक्ष ने हार के डर से यह धमकी दी है। ग्राम पंचायत के विपक्षी दल के नेता और सीपीएम के पंचायत सदस्य सैकत अली ने कहा कि सत्ता पक्ष ने हार की डर से यह पोस्टर लगाया है। हालांकि, तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी ने कहा कि घटना में तृणमूल का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है। यह विपक्ष की साजिश है।