पुलिस कमिश्नर ने सिलीगुड़ी थाने में ई-शिक्षा प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन 

सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। समाज में कोई भी अनपढ़ नहीं रहेगा, सबको समान शिक्षा मेलगा। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इस उद्देश्य के साथ ई-शिक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने रविवार को सिलीगुड़ी थाने में ई-शिक्षा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावे पुलिस कमिश्नर ने एंटी क्राइम विंग द्वितीय अधिकारी के नए भवन का उद्घाटन भी किया।


वहीं, छात्र – छात्राओं को ई-शिक्षा का आई-कार्ड भी सौंपा।इस मौके पर पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत थाना इलाके के निराश्रित एवं मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले चरण में 80 छात्र – छात्राओं के साथ तीन माह का कोर्स शुरू किया जाएगा। उसके बाद भक्तिनगर थाने में यह ई-शिक्षा शुरू की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *