नक्सलबाड़ी, 12 दिसंबर(नि.सं)। नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चा बागान इलाके में सड़क निर्माण कंपनी का चारपहिया वाहन तेज रफ़्तार के कारण नियंत्रण खोकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में चालक की जान बाल–बाल बच गया।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को वाहन नक्सलबाड़ी से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान किरणचंद्र चाय बागान के पास लालफा ब्रिज के किनारे तेज गति की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बागान के एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद वाहन नाले में फंस गया। गनीमत रही कि चालक घटना में बाल–बाल बच गए।
घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस और ट्रैफिक गार्ड मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर थाने ले जाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
