सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बार फिर मामला गरमा गया है। बताया गया है कि पिछले रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला था। उस मुकाबले को मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में दिखाया गया था। वहां खेल दिखाने को लेकर स्थिति जटिल हो गई थी। घटना में छात्र सनी मन्ना को शोकज सूचना भेजी गयी है। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये और आज छात्रों ने डीन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्राओं के दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल देखा गया।
सनी मन्ना ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैच दिखाने के लिए डीन को पत्र लिखा गया था। लेकिन उस पत्र का उत्तर नहीं दिया गया। फिर फाइनल मैच के दिन मामले की जानकारी प्रिंसिपल को दी गई। उन्होंने लेक्चर थिएटर में मैच दिखाने की मौखिक अनुमति दे दी। मैंने वह लेक्चर थिएटर नहीं खोला है।फिर भी मेरे नाम से शोकज सूचना जारी की गयी है।
वहीं,डीन अनुपमनाथ गुप्ता ने कहा कि लेक्चर थिएटर अध्ययन का स्थान है। वहां मैच कैसे दिखाया गया। इस घटना में सनी मन्ना का नाम सामने आया है। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि वहां मैच दिखाने की इजाजत किसने दी।