सिलीगुड़ी, 19 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की मांग करते आ रहे है।इस बार वे लोग इस मांग को लेकर शहरवासियों के हस्ताक्षर एकत्रित करते हेतु 17 अक्टूबर को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के सामने एक फ्लेक्स लगाये गये थे।
बताया गया है कि हस्ताक्षर किये हुए उक्त फ्लेक्स गायब हो गया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग के लिए शहर के आम लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किए जा रहे थे।शहरवासियों के हस्ताक्षर वाले इस फ्लेक्स को मुख्यमंत्री के पास भेजने की बात थी। लेकिन उससे पहले ही उक्त फ्लेक्स गायब हो गयी। बताया गया है कि 18 अक्टूबर के शाम से फ्लेक्स नहीं दिखा।
संगठन की ओर से घटना की कड़ी निंदा करते हु मनोज वर्मा ने कहा कि इस फ्लेक्स पर 10 हजार से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए गए थे।स घटना से वे सभी स्तब्ध हैं। वे लेाग पूरी घटना के संबंध में आज सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायेंगे।
इसके अलावा कल वे लोगहाशमी चौक पर मौन विरोध प्रदर्शन करेंगे।हालांकि संगठन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे लोग फिर से शहर में नए फ्लेक्स लगाएंगे।शहर के लोगों से उनका अनुरोध है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग को मजबूत करने के लिए एक बार फिर नए फ्लेक्स पर हस्ताक्षर करें।