करोड़ों रूपये के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला के खोरीबाड़ी थाना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा के पास बीती रात अभियान चला कर करोड़ों रूपये के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम मालदा निवासी रूलेखा खातून और दार्जिलिंग के शिमुलतला निवासी कल्याण राय के रूप में की गई है।


दार्जिलिंग जिला पुलिस एसपी संतोष निर्बलकर ने आज पत्रकार सम्मलेन कर इसकी जानकारी दी है। संतोष निर्बलकर ने बताया कि खोड़ीबाड़ी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना  के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के पास एक अभियान चलाया। जहां उन्होंने तस्करी से पहले दो किलो ब्राउन शुगर बरामद किया। 

बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि खोरीबाड़ी थाने में दोनों तस्करों एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ – साथ दार्जिलिंग जिला पुलिस भी नशा मुक्त सोसायटी बनाने के लिए जोर शोर से अभियान चला रही है।  पिछले 3 से 4 महीने में उन लोगों ने मादक मुक्त सोसाइटी बनाने की दिशा में करीब 70 से 80 केस दर्ज किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *