बागडोगरा, 25 दिसंबर (नि.सं.)। बागडोगरा का MM तराई पिकनिक स्पॉट 4 अक्टूबर को बालासन की तेज लहरों से तबाह हो गया था। क्रिसमस के दिन पिकनिक स्पॉट को फिर से सजाया गया है और पिकनिक पार्टी ज़ोरों पर है। आज सुबह से ही लोग वहां पिकनिक के माहौल का मज़ा ले रहे है। कुछ चोपड़ा से तो कुछ सिलीगुड़ी और कुछ खोरीबाड़ी से आए है। दूसरी तरफ, बागडोगरा पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग पिकनिक स्पॉट पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
