गाजलडोबा, 25 दिसंबर(नि.सं.)। क्रिसमस पर गाजलडोबा में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पिकनिक पर प्रतिबंध के बावजूद “भोरेर आलो” में पर्यटन केंद्र खचाखच भरा हुआ था। दूर-दूर से लोग छुट्टियों पर परिवार और दोस्तों के साथ इकट्ठा हुए। साल के अंत में एक अलग तरह की खुशी होती है। इस वजह से इस पर्यटन केंद्र में सिर्फ सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से पर्यटक आते हैं। रोजाना स्थानीय दुकानदार विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकान लगाते हैं, लेकिन पिकनिक सीजन के दौरान वे पर्यटकों के लिए एक अलग मेनू भी तैयार करते हैं।घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि क्रिसमस पर गाजलडोबा आना बहुत अच्छा लग रहा है। गाजलडोबा के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं। हर बार सुंदर प्रकृति की ओर आकर्षित होकर चला आता हूं। यहां नौका विहार की सुविधा है। नया सस्पेंशन ब्रिज देखने में भी बहुत अच्छा लग रहा है।