अलीपुरद्वार, 25 दिसंबर (नि.सं.)। क्रिसमस आते ही पूरे जिले में पिकनिक की धूम मच जाती है। जिले के सभी पर्यटन केंद्रों पर आज पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी हुई है।
दरअसल, क्रिसमस से शुरू होकर जनवरी का पूरा महीना पिकनिक का मौसम होता है। जिले में पहाड़, जंगल, नदी स्थलों में विभिन्न पर्यटन केंद्र हैं। बहुत से लोग प्राकृतिक दृश्यों के आकर्षण की ओर खींचे चले आते है। क्रिसमस के मौके पर आज सुबह से ही जिले के राजाभातखावा, पोरो बस्ती, जलदापाड़ा, चिलापाता में लोगों की भीड़ पिकनिक मनाने पहुंची है।