सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। ई-रिक्शा (टोटो) को सड़कों पर चलने देने की मांग पर आज सीटू की बैनर तले ई-रिक्शा चालक यूनियन की तरफ से महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। वहीं, मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपा।
ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष उदयन दास गुप्त ने कहा कि टोटो चालकों को शहर में चलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस बिना कारण उन लोगों को पकड़ कर घंटो तक परेशान कर रही है। जिससे चालक टोटो ठीक से नहीं चला पा रहे है। इसका प्रभाव टोटो चालकों के परिवार पर रहा है। बेरोजगार युवा टोटो चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा। इस पर भी प्रशासन उसे परेशान कर रही है।
वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से वैध कागजात की मांग, पुलिस द्वारा उन लोगों को परेशान न किया जाए आदि मांगों के समर्थन में महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया है। महकमा शासक ने उन लोगों के समस्याओ का समाधान का आश्वासन दिया है।
