साइबर क्राइम का शिकार हुआ व्यक्ति, अकाउंट से गायब हो गए लाख रुपये

सिलीगुड़ी,20 दिसंबर (नि.सं.)। साइबर अपराधी इतने हाइटेक हो चुके हैं कि वे सिर्फ कार्ड देखकर आपके खाते की रकम निकाल लेंगे। एक तरफ साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। रोज नए-नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अब डेबिट कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड की जानकारी साइबर अपराधियों के हाथ लग रही है। वहीं,थोरी से गलती के कारण लोगों को अपनी जमा राशि से हाथ धोना पड़ रहा है।


हाल ही में सिलीगुड़ी के हकीमपाड़ा के निवासी मिथुन पाल ऐसे ही साइबर क्राइम का शिकार हुए है। आरोप है कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी मिलने के बाद साइबर अपराधी एक लाख रूपये गायब कर दिये। मिथुन पाल ने आरोप लगाया कि हाल ही में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें कई कॉल आए। 16 दिसंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड का विवरण जैसे कि 16 अंकों का नंबर, पता और नाम का उल्लेख किया गया था।

मिथुन पाल ने प्लेटिनम कार्ड बदलने की बात कही तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। कॉल पर ओटीपी देने के बाद उनके बैंक खाते से तुरंत एक लाख रुपये काट लिए गए। इस घटना के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है। वहीं, मिथुन पाल ने सवाल किया है कि क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपराधियों के हाथ कैसे लगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *