सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। साइबर सिक्योरिटी को लेकर 17 मार्च को हैकथॉन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नैसकॉम और सरकारी सहयोग से इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग के संस्थापक संदीप सेनगुप्त ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए साइबर सिक्योरिटी की सबसे अधिक आवश्यकता है।विभिन्न उद्योगों में हैकर्स की जरूरत है। उन्हें ध्यान में रखते हुए 17 मार्च को माटीगाड़ा में हैकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शहर की प्रतिभा निखर कर आएगी।यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो साइबर सिक्योरिटी को लेकर अपना भविष्य बनाना चाहते है। उनका एक दिवसीय कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क है। इस कार्यक्रम में सभी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं।