फूलबाड़ी,5 मई (नि.सं.)। साइकिल पार्ट्स से भरे ट्रक की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में एक होटल के पार्किंग में खड़े ट्रक पर संयुक्त अभियान चलाकर 10 हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। घटना में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के नाम हरदीप सिंह और मंजीत सिंह हैं। ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।
बताया गया है कि पंजाब से ट्रक में साइकिल के पार्ट्स भरकर अगरतला ले जाए जा रहे थे। उक्त साइकिल पार्ट्स की आड़ में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही थी।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आज न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर ट्रक से 10 हजार बोतल कफ सिरप बरामद किया।जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपये है। घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।