साइकिल यात्रा: बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को लेकर पंजाब पुलिस की टीम पहुंची सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। पंजाब पुलिस के दो जवान पूरे देश में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘नशा मुक्ति’ एवं ‘पर्यावरण बचाओ’ साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


पुलिस के जवानों ने बताया कि पंजाब पुलिस के मुक्तसर साहिब के जवान समनदीप कुमार, गुरसेवक सिंह और उनके दो सहयोगी हैरी ठाकुर और हुकुम दीवाना हम सभी लोग इस यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।यात्रा 11 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद से शुरू हुई जो 11 दिसंबर तक गुजरात के अहमदाबाद में समाप्त होगी।वे लोग एक-एक करके मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार की यात्रा पार कर चुके है। वर्तमान में वे लोग सिलीगुड़ी पहुंचे है। इसके बाद उनकी ईटानगर,अरुणाचल प्रदेश जाने की योजना है।

इन लोगों ने बताया कि 3000 किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य है।जिसे 30 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।प्रत्येक दिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को जनसंदेश दिया जा रहा है। वहीं, कई जगहों पर वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। पंजाब पुलिस के जवान गुरसेवक सिंह ने कहा कि इस टीम का नेतृत्व पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी डी सुधर विली कर रहे हैं।


यात्रा के दौरान इन लोगों के द्वारा गरीब बस्ती में बच्चों के बीच फल,किताबें एवं चॉकलेट का भी वितरण किया जा रहा है। वहीं, कई जगहों पर वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उनका साइकिल यात्रा सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलती है।उन्होंने बताया कि इस यात्रा में विभिन्न जगहों के ट्रैफिक पुलिस उनकी सहायता कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *