फूलबाड़ी,23फरवरी(नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के तत्वावधान में डाबग्राम-फूलबाड़ी के चार अंचलों में कम्युनिटी शौचालय बनाये जा रहे हैं। इस कार्य का निरीक्षण करने जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सदस्य मनीषा राय पहुंची।स्थानीय निवासी लंबे समय इलाके में कम्युनिटी शौचालय बनाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार जलपाईगुड़ी जिला परिषद स्थानीय निवासियों की मांग को पूरा करने जा रही है।
डाबग्राम-फूलबाड़ी के चार अंचलों में कुल 23 कम्युनिटी शौचालय बनाए जा रहे हैं। जलपाईगुड़ी जिला परिषद की मनीषा राय ने रविवार को फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के कामरंगागुड़ी में उक्त कम्युनिटी शौचालय के काम जायजा लेने पहुंची।