जलपाईगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी के कई विकास मूलक कार्यों लेकर पर्यटन मंत्री गौतम देव ने जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में एक बैठक की।इस बैठक में जलपाईगुड़ी की जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु और भूमि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया है कि मंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में विकास कार्यों में जल्द से जल्द लाने के लिए पहल की है।मंत्री गौतम देव ने कहा कि भूमि के पट्टे के मुद्दों को हल किया जाएगा। दो बिघा जगह पर स्कूल बनाये जाएंगे।
10 जनवरी से बंगाल सफारी के विपरित दिशा पर वन विभाग द्वारा दिये जमीन पर कर्मतीर्थ परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।दूसरी ओर, डाबग्राम में एक और कर्मतीर्थ का काम भी चल रहा है।इसके अलावा सर्व शिक्षा मिशन सहित विभिन्न विकास मूलक कार्यों पर भी चर्चा की गयी है।