सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अलोक सेन ने भाजपा से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो हैं। फिलहाल, उन्होंने नामांकन पत्र लिया है।
सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन में अलोक सेन ने कहा कि भाजपा ने मूल नेताओं को महत्व नहीं दिया।जिन लोगों ने तृणमूल या अन्य पार्टियों को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए है उन्हें टिकट दिया गया है। वह इसके लिए मुकुल राय को दोषी मानते हैं।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकुल राय ने केवल उन लोगों को टिकट दिया जो बाहर से आए थे या जो उनके संपर्क में थे।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुकुल राय के करीबी होने के कारण ही डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में शिखा चटर्जी को टिकट मिला है। अलोक सेन ने आगे कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो रहे हैं और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी तृणमूल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा सत्ता में नहीं आएगी।उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पूरे राज्य में लगभग 170 असंतुष्ट भाजपा नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हो रहे है।