सिलीगुड़ी,18 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी को सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड में विरोध का सामना करना पड़ा है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड में कई समस्याएं हैं। आज सुबह विधायक शिखा चटर्जी वार्ड में लगी आग से प्रभावित परिवारों से मिलने इलाके में पहुंची। विधायक शिखा चटर्जी देख कर इलाकावासी आक्रोशित हो गये। उन्होंने विधायक शिखा चटर्जी को देख क्षोभ प्रकट किया। इस दौश्रान दोनों पक्षों में बहस हो गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद जयंत राय को पोराझार इलाके के दौरे के दौरान लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि ये तृणमूल की साजिश है। उन्होंने कहा कि इलाके के पार्षद ने कोई विकास कार्य नहीं किया है। मैं स्थानीय लोगों की कमी की शिकायत सुनने आयी थी, लेकिन कई लोगों ने इलाके से निकलने की धमकी दी।
वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक चुने जाने के बाद वे हमारी समस्याओं के समाधान के लिए कभी आगे नहीं आई। उन्हें इलाके में देखा भी नहीं गया है। इसी वजह से उन्होंने क्षोभ प्रकट किया है।