सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के बैनर, फेस्टून फाड़ने को लेकर तनाव फैल गया। घटना मंगलवार की रात डाबग्राम -2 नंबर अंचल अंतर्गत बारीभाषा के बूथ संख्या 19/68, 69 पर हुई है। घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
तृणमूल का आरोप है कि इलाके में प्रचार के लिए बैनर, फेस्टून लगाए गए थे। रात के अंधेरे में जानबूझ कर तृणमूल कांग्रेस के बैनर फाड़े गए है। इसके पीछे विरोधियों का हाथ है। वहीं, भाजपा का कहना है कि सबसे पहले हमारा बैनर और फेस्टून फाड़े गए थे। हमने अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है। ताकि इलाके में सौहार्द के माहौल में प्रचार चलता रहे। हम राजनीतिक हिंसा या तनाव नहीं चाहते है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
डाबग्राम -2 अंचल में तृणमूल का बैनर-फेस्टून फाड़ने का आरोप
28
Jun
Jun