सिलीगुड़ी,12 अप्रैल (नि.सं.)। आखिरकार डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके को नई सड़क मिलने जा रही है। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बुधवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दिन उन्होंने इस इलाके में चार सड़कों और दो हाईमास्ट लैंप पोस्ट का शिलान्यास किया।
दरअसल, डाबग्राम-फूलबाड़ी क्षेत्र की कई सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में था। इसके समाधान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किये थे। जिसके बाद एसजेडीए समस्या के समाधान के लिए आगे आया।
एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बुधवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में चार सड़कों और दो हाईमास्ट लैंप पोस्ट का शिलान्यास किया। इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होने की खबर है।
सौरभ चक्रवर्ती ने आज भोलामोड़ में एक कार्यक्रम के जरिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत किया। सौरभ चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डाबग्राम और फूलबाड़ी इलाके के सौंदर्यीकरण की योजना पर काम कर रही है। जिसका आज से शुरुआत हो चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस इलाके के ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ही सभी कार्य किए जाएंगे।
