राजगंज, 03 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ‘आमरा भूमिपुत्र चाई’ लिखा बैनर मिलने सेराजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। बुधवार सुबह उत्तरकन्या के पास चूनाभाटी इलाके में इस तरह के लगे बैनर को देखा गया। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि किसने इस बैनर लगाया है।
तृणमूल पार्टी सूत्रों के अनुसार, पर्यटन मंत्री गौतम देव दोबारा डाबग्राम – फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार हो सकते हैं। जिस वजह से वे लगातार कुछ समय से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डाबग्राम – फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। इस बीच इलाके में ‘आमरा भूमिपुत्र चाई’ लिखा बैनर मिलने से कई सवाल खड़े होने लगे है।
पोस्टर में लिखा है – ” डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ‘आमरा भूमिपुत्र चाई, आमरा दीदीर सैनिक”। इस बीच, डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि ” बैनर किसने लगाया यह मुझे नहीं पता है। किसी ने भ्रम पैदा करने के लिए इस तरह का हरकत किया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री गौतम देव ने क्षेत्र में बहुत काम किये है। यहां तक की उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिए है। वहीं, उन्होंने कहा कि तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी वे उसका साथ काम करेंगे