सिलीगुड़ी,19 जून (नि.सं.)। डाबग्राम तृणमूल कांग्रेस के दो क्षेत्रीय अध्यक्ष भवेश राय और शंकर राय ने कैंसर से पीड़ित डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के मध्य शांतिनगर इलाके के निवासी जगदीश सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
बताया गया है कि जगदीश सरकार को 15 दिन पहले कैंसर का पता चला था। फिलहाल उनका उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खबर मिलने के बाद आज डाबग्राम तृणमूल कांग्रेस के दो क्षेत्रीय अध्यक्ष भवेश राय और शंकर राय समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। उन्होंने वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।