सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा स्थित दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब ने कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस साल दुर्गोत्सव के लिए कई योजनाएं बनाई है।
क्लब के सदस्यों ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। क्लब के सह-अध्यक्ष श्यामल घोष ने बताया कि 6 अक्टूबर यानी महालय के दिन निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर और मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। वे इस शिविर के माध्यम से इस वर्ष के दुर्गोत्सव की शुरुआत करेंगे।
इस बार उन्होंने पूजा का नाम ‘अ-समयेर’ पूजा दिया है। कोरोना की स्थिति में प्रत्येक मनुष्य का जीवन एक टूटी हुई कुर्सी की तरह हो गई है। श्यामल घोष ने कहा कि पूजा पंडाल में इससे उजागर किया जायेगा। पूजा कमिटी के अध्यक्ष अखिल विश्वास, पूजा कमिटी के दो सचिव सुधांशु साहा व रविशंकर चक्रवर्ती समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।