सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बावजूद सिलीगुड़ी में भू-माफियाओं का आतंक जारी है। दरअसल, सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद भू-माफिया को उसके मांग के अनुसार टैक्स नहीं देने पर एक व्यक्ति के घर में घुस कर तोड़फोड़ कर दी गई। इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ माटीगाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवायी गई। वहीं, शिकायत के करीब एक महीने बाद बीते कल फूलबाड़ी इलाके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पप्पू राय है।
जानकारी के अनुसार के गत 10 जनवरी को बिपाशना छेत्री नामक एक महिला ने माटीगाड़ा थाना में 8 लोगों के नाम पर शिकायत दर्ज करवायी थी। महिला का आरोप है कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पाचकेलगुड़ी मौज में उनके पति सुजान खालिंग ने वर्ष 2021 में तीन कठ्ठा जमीन खरीदी थी। इसके बाद 2022 में उस जमीन पर उन्होंने एक मकान तैयार किया। लेकिन इसके बाद कुछ भू-माफियाओं ने उनके पति से दादागिरी टैक्स के रूप में 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। लेकिन उन्होंने रुपये नहीं दिए। इसके बाद गत 8 जनवरी 2025 को पप्पू राय और उसके कुछ साथी अचानक उनके घर आकर एक बार फिर रुपए देने का दबाव बनाने लगे।
महिला का आरोप है कि रुपए न देने पर भू-माफियाओं ने जमीन किसी और के नाम कर देने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए उनके जमीन पर किए गए चार दिवारी को तोड़ दिया। जिसके बाद इस विषय में थाना में शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। जहां, न्यायाधीश ने आरोपी को 3 दिनों की रिमांड में रखने का निर्देश दिया है। फिलहाल,पुलिस बाकी 7 आरोपियों की तलाश कर रही है।