सिलीगुड़ी,13 मार्च (नि.सं.)। दागापुर मॉर्निंग क्लब की तरफ से रक्त की संकट मिटाने के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं, ग्रामीण इलाके जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दागापुर मॉर्निंग क्लब आए दिन समाजिक मूलक कार्यक्रम करते रहती है। इसी क्रम में आज दो कार्यक्रम का आयोजन गया।
दागापुर मॉर्निंग क्लब ने 50 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखी है। वहीं, ग्रामीण इलाके की 30 बच्चों का ब्लड प्रेसर, न्यूरो और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इसके साथ ही दागापूर मॉर्निंग क्लब के साथ सुमिता कैंसर सोसाइटी की तरफ से बच्चों में कैंसर को लेकर जागरूकता लाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दागापुर मॉर्निंग क्लब के सदस्य समीर छेत्री ने कहा कि रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं, जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।